Monday , December 23 2024
Breaking News

चक्रवाती तूफान मिचौंग का कहर! अब तक 8 लोगों की मौत, मूसलाधार बारिश से चेन्नई पानी-पानी

चक्रवाती तूफान मिचौंग का कहर! अब तक 5 लोगों की मौत, मूसलाधार बारिश से चेन्नई पानी-पानी

चक्रवाती तूफान मिचौंग तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। चेन्नई में बारिश के वजह से सड़कों पर गाड़ियां नाव की तरह बहती दिखाई दी हैं। आज दोपहर तक मिचौंग तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है। नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच में तूफान टकराएगा जिसके बाद इसकी गति में कमी आएगी।

चेन्नई में भारी बारिश की वजह से 12 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। वहीं, कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। साथ ही, स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। चेन्नई में भारी बारिश के चलते पांच लोगों की मौत की खबर है।