Thursday , January 23 2025
Breaking News

राम मंदिर से पहले अयोध्या में एयरपोर्ट तैयार, अंदर की ये तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी…राम मंदिर के साथ अयोध्या में बदलेगी तस्वीर, काशी-मथुरा और आगरा जैसा पर्यटन से पैदा होंगे रोजगार

राम मंदिर का निर्माण अपने अपने अंतिम पड़ाव में है. जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री प्रभु श्री राम के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मलित होने के लिए अयोध्या पहुंचेगे, लेकिन मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या कितना बदलेगा. अयोध्या शहर में कितना बदलाव देखने को मिलेगा. वहां कितने लोगों के लिए सरकार रोजगार सृजन कर पाएगी. इन तमाम सवालों का जब हम जबाब ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. तब हमने क्या पाया आइए आपको बताते हैं.

अर्थशास्त्रियों का कहना है

तमाम अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में पर्यटन कारोबार तेज उछाल मारेगा. काशी, मथुरा और आगरा की तरह अरबों रुपये की आय जिले को होगी. इससे हजारों रोजगार भी सृजित होंगे. मंदिर को सर्विस इंडस्ट्री की तरह देखे, आज के समय मे देश की प्रमुख 15 मंदिरों का सालाना आय 2500 करोड़ तक अनुमानित की जाती है