Sunday , November 24 2024
Breaking News

शेयर बाजार में 3 कंपनियों की लिस्टिंग से निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा, एक शेयर की फीकी शुरुआत

आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा नजर आ रहा है। आज शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली 4 कंपनियों में से 3 के शेयरों की लिस्टिंग से निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा होता नजर आ रहा है। हालांकि 1 कंपनी के शेयर की फीकी लिस्टिंग से निवेशकों को कुछ निराशा भी हुई है। हालांकि, शुरुआती कमजोरी के बाद ये शेयर भी अब बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।

आज शेयर बाजार में टाटा टेक, गांधार ऑयल रिफाइनरी और फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग हुई है, जबकि रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी के शेयरों की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम साइज एंटरप्राइजेज) प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हुई है। इनमें से टाटा टेक, गांधार ऑयल रिफायनरी और रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी के निवेशकों को जबरदस्त लिस्टिंग गेन का फायदा मिला है, जबकि फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के निवेशकों को लिस्टिंग लॉस का सामना करना पड़ा।

टाटा टेक के शेयरों की आज बीएसई पर 1,199.95 रुपये के स्तर पर लिस्टिंग हुई। इस लिस्टिंग के जरिए आईपीओ को निवेशकों को 139.99 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद ये शेयर उछल कर 1,400 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद इसमें मामूली की गिरावट भी आई। दोपहर 12 बजे तक का कारोबार होने के बाद टाटा टेक का शेयर 807.50 रुपये यानी 161.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,307.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

टाटा टेक का 3,042.51 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 से 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ऑफर फॉर सेल इश्यू होने के बावजूद इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ओवरऑल ये आईपीओ 69 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इसे रिकॉर्ड 73.58 लाख आवेदन मिले। इसके पहले सबसे अधिक आवेदन का रिकॉर्ड एलआईसी के नाम था, जिसके आईपीओ को पिछले साल 73.38 लाख आवेदन मिले थे।

टाटा टेक की तरह ही गांधार ऑयल रिफायनरी के शेयरों की आज 74.79 प्रतिशत के प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई। आईपीओ के तहत 169 रुपये के भाव पर जारी होने वाला ये शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 295.40 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के तुरंत बाद ये शेयर उछल कर 344.05 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद इसमें मामूली गिरावट भी आई। दोपहर 12 बजे तक के कारोबार के बाद ये शेयर 136.90 यानी 81.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 305.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

गांधार ऑयल रिफाइनरी का 500.69 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 22 से 24 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को भी निवेशकों की ओर से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला, जिसके कारण ये आईपीओ 65.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के जरिए 302 करोड़ रुपये के नए शेयरों की बिक्री हुई है। इसके अलावा 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 198.69 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) विंडो के तहत हुई है।

निवेशकों को आज जबरदस्त लिस्टिंग गेन देने वाली तीसरी कंपनी रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी रही। इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर हुई है। आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर जारी हुए शेयरों कि आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 114.28 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 300 रुपये के भाव पर एंट्री हुई। लिस्टिंग के बाद ये शेयर उछल कर 315 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। दोपहर 12 बजे तक के कारोबार के बाद ये शेयर 170 रुपये यानी 121.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 310 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी का 21 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 22 से 24 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों के तगड़े रिस्पॉन्स के कारण ये आईपीओ 213.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 15 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

आज लिस्ट होने वाले 4 शेयरों में से फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज ने निवेशकों को निराश किया है। आज शेयर बाजार में इस शेयर की फीकी एंट्री हुई। आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर जारी होने वाला ये शेयर बीएसई में 137.75 रुपये यानी 2.25 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ। इस तरह इसके निवेशकों को 1.60 प्रतिशत लिस्टिंग लॉस का सामना करना पड़ा। स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के बाद ये शेयर गिर कर 133 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने इसमें रुचि दिखाई। खरीदारी के सपोर्ट से इस शेयर ने निचले स्तर से 15.25 रुपये की छलांग लगाई और 148.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे तक का कारोबार होने के बाद ये शेयर 6.65 रुपये यानी 4.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 146.65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।