Thursday , January 23 2025
Breaking News

Chhath Puja पर ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, पटना से मुंबई का हवाई किराया 30 हजार

छठ पर्व के मौके पर यूपी-बिहार जाने वाले लोगों की काफी भीड़ है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, लेकिन इतनी भीड़ है कि ट्रेनों में कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। ऐसे में जो लोग हवाई सफर करना चाहते हैं, उनके लिए बता दें कि फ्लाइट का किराया प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपए से भी ज्यादा हो गया है।

मुंबई से पटना के हवाई किराए में जा सकते हैं दिल्ली से दुबई

बता दें कि छठ पर्व पर ट्रेनों के साथ ही हवाई सफर के लिए भी इतनी मारामारी है कि एयरलाइंस ने किराया बढ़ा दिया है। मुंबई से पटना के लिए हवाई किराया 30 हजार रुपए से भी ज्यादा हो गया है। वहीं, दिल्ली से पटना का किराया भी 25 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है।

दिल्ली से पटना का हवाई किराया

बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट में दिल्ली से पटना के लिए 17 नवंबर का किराया 22513, जबकि 18 नवंबर का 18554 रुपए है। वहीं विस्तारा में 19237 और 24487 रुपए है। इंडिगो एयरलाइंस में 19603 और 14878 रुपए है। वहीं स्पाइसजेट में 11573 और 11753 रुपए है।

पटना से मुंबई का हवाई किराया

इसी तरह पटना से मुंबई के लिए 22 नवंबर को एयर इंडिया का किराया 24000, जबकि 24 नवंबर को 30108 रुपए है। इंडियो एयरलाइंस में 17120 और 12605 रुपए है। वहीं, स्पाइसजेट जैसी बजट एयरलाइन में 14242 और 13088 रुपए है।