Monday , December 23 2024
Breaking News

अयोध्या दीपोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी, CM Yogi करेंगे ‘श्री राम का राज्याभिषेक…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और टूरिज्म मिनिस्टर जयवीर सिंह भी मौजूद हैं. अयोध्या में आज विराट दीपोत्सव कार्यक्रम है. 28 लाख दीप जलाए जाने की तैयारी की गई है. इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम योगी राम कथा पार्क में झांकी को देखेंगे. अयोध्या में 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से भगवान श्री राम पहुंचेंगे. और राज्यपाल, वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राजदूत श्री राम का राज्याभिषेक करेंगे

ऐसे में अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी के बीच सुबह अयोध्या में बुदां-बुदीं बारिश हुई. वहां 50 से ज्यादा देशों के उच्चायुक्त, राजदूत शामिल होंगे. साथ में डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे. दोपहर 2.30 बजे झांकी राम कथा पार्क पहुंचेगी. सीएम योगी राम कथा पार्क पर झांकी को देखेंगे. राज्यपाल, सीएम, राजदूत श्री राम का राज्याभिषेक करेंगे. और शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री योगी सरयू आरती करेंगे. 7.30 बजे राम की पैड़ी पर CM दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे. और सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में ही रात्रि विश्राम करेंगे.