Thursday , November 7 2024
Breaking News

दिवाली से पहले 80 डॉलर के नीचे आया कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट

एक ओर जहां इजरायल-हमास के बीच जंग तेज होती जा रही है, वही कच्चे तेल के दाम औंधेमुंह गिरते जा रहे हैं। अज क्रूड ऑयल के भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गए हैं। इस बीच आईओसी, भारत पेट्रोलियम जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध के समय 130 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने वाला कच्चा तेल आज इजरायल-हमास जंग के बीच 50 डॉलर प्रति बैरल सस्ता होकर 80 डॉलर के नीचे आ गया है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का जनवरी वायदा आज मामूली बढ़त के बावजूद 79.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। जबकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड का दिसंबर वायदा 75.71 डॉलर प्रति बैरल पर है।

पेट्रोल-डीजल पर क्या पड़ा असर
पेट्रोल-डीजल के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह लगातार 542वां दिन है, जब दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है तो डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।  आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रुपये है। दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है।