Thursday , January 23 2025
Breaking News

पतंजलि फूड्स ने घोषित किए शानदार तिमाही नतीजे, मुनाफा बढ़कर 255 करोड़ रुपये पर आया

पतंजलि फूड्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी के अच्छे तिमाही नतीजों ने साफ कर दिया है कि पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जानी जाने वाली पतंजलि फूडस ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजों में 254.5 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हासिल किया है.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में पतंजलि फूड्स का मुनाफा 112.3 करोड़ रुपये पर रहा था. कंपनी के तिमाही और छमाही नतीजे ऑडिटेड नहीं हैं और 30 सितंबर 2023 को खत्म तिमाही के आधार पर साल की पहली छमाही में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

दूसरी तिमाही में राजस्व में दिखी बढ़त
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन्स से आने वाला राजस्व 7,821.89 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 15,588.98 करोड़ रुपये पर रहा है. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में फूड एंड एफएमसीजी सेगमेंट का राजस्व 2,487 करोड़ रुपये पर रहा है और इसका हिस्सा कुल राजस्व में 31.80 फीसदी पर आ गया है जबकि इससे पिछली तिमाही में ये 25.14 फीसदी पर रहा था. इससे पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 27.7 फीसदी पर आ गया है.

एबिटा मार्जिन में हुआ सुधार
पतंजलि फूड्स का दूसरी तिमाही में एबिटा मार्जिन 97.75 फीसदी बढ़ गया है और 419.20 करोड़ रुपये पर आया है. एबिटा मार्जिन दूसरी तिमाही में बढ़कर 5.34 फीसदी पर आ गया है जो कि पहली तिमाही में 2.71 फीसदी पर रहे थे. सालाना आधार पर तुलना करें तो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 2.41 फीसदी पर रहे थे.

पतंजलि फूड्स की लागत में आई कमी
कच्चे माल की कीमतों में 23 फीसदी से ज्यादा की कमी के आधार पर पतंजलि फूड्स का कुल खर्च 10 फीसदी से ज्यादा गिरकर 7511 करोड़ रुपये पर आ गया है. देश में और ग्लोबल स्तर पर पाम तेल की कीमतें नीचे आने से पतंजलि फूड्स के एडिबल ऑयल की कीमतों में गिरावट देखी गई है.