Monday , December 23 2024
Breaking News

‘टाइगर 3’ की रिलीज के इतने दिन बाद आएगा ‘फाइटर’ का टीजर, यह है सिद्धार्थ आनंद की तैयारी

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ आगामी इतवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कुछ वक्त पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान की ‘टइगर 3’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ का टीजर दिखाया जाएगा। ‘टाइगर 3’ फिल्म के साथ ‘फाइटर’ का टीजर पेश करना सिद्धार्थ आनंद के लिए ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का अच्छा मौका है। मगर, अब सामने आ रही जानकारी के मुताबिक ऐसा नहीं हो रहा है।

सिद्धार्थ आनंद ने पीछे खींचे कदम?
बता दें कि ‘टाइगर 3’ में ऋतिक रोशन ‘वॉर 2’ की घोषणा करेंगे। सलमान खान की फिल्म में एजेंट कबीर की उपस्थिति पक्की है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर भी सनसनी फैला दी है। सिद्धार्थ आनंद भी यह बात बखूबी जानते हैं कि कबीर एक आइकॉनिक किरदार है। ऐसे में वह कबीर मैनिया के बीच ‘फाइटर’ का परिचय नहीं देना चाह रहे हैं।