Tuesday , January 14 2025
Breaking News

ये फेस मास्क देंगे स्टाइलिश लुक, प्रदूषण से बचने के लिए घर से निकलते समय लगाएं

त्योहारों में आप स्टाइलिश कपड़ो, मेकअप, ज्वेलरी सब को लेकर खास तैयारी कर रहे होंगे। दिवाली-भाई दूज से लेकर छठ तक में लहंगा पहनने का प्लान होगा। ऊपर से नीचे तक स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए बेस्ट आउटफिट, फुटवियर सब कुछ मैचिंग चाहते हैं लेकिन इन सब के बीच बढ़ रहा प्रदूषण सांस लेने में समस्या का कारण बन सकता है। इस कारण अपने बेस्ट आउटफिट और खूबसूरत लुक पर न चाहते हुए भी फेस मास्क को इस्तेमाल करना पड़ेगा। लेकिन फ्रिक न करें, फेस मास्क आपका स्टाइल बिगाड़ेगा नहीं, बल्कि आपको अधिक आकर्षक लुक देगा। मार्केट में कई ऐसे स्टाइलिश फेस मास्क आ गए हैं, जो कोरोना वायरस से सुरक्षा तो देते ही हैं. साथ ही लड़कियों के लुक को अधिक प्रभावी बनाने में मदद करते हैं। अगर आप भी ट्रेडिशनल कपड़ो जैसे साड़ी व सूट पर फेस मास्क पहनने वाले हैं।

 

आज कल आपके कपड़ो की मैचिंग के फेस मास्क बाजार के उपलब्ध हैं। टॉप के प्रिंट से लेकर साड़ी या ब्लाउज की मैचिंग के भी मास्क मिल जाते हैं। इज़के अलावा मास्क कई फेब्रिक्स में भी उपलब्ध है।