Sunday , December 22 2024
Breaking News

100000 रुपये के ऊपर शेयर का दाम, कंपनी ने किया 3 रुपये डिविडेंड का ऐलान, 361% बढ़ा है मुनाफा

टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 571.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले एमआरएफ का प्रॉफिट 361 पर्सेंट बढ़ा है।पिछले साल की सितंबर तिमाही में MRF को 123.9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। एमआरएफ के शेयरों में शुक्रवार को तेज गिरावट देखने को मिली है। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर करीब 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 107366.25 रुपये पर पहुंच गए। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6 पर्सेंट बढ़कर 6087.56 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5719 करोड़ रुपये था।

3 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान
टायर कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 107916.15 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी ने हर शेयर पर 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। MRF ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर 2023 फिक्स की है। कंपनी, अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 30 नवंबर 2023 को या इसके बाद करेगी। इससे पहले, इस साल जुलाई में एमआरएफ लिमिटेड (MRF) ने हर शेयर पर 169 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था, जिससे फाइनेंशियल ईयर के लिए टोटल पेआउट 175 रुपये पहुंच गया है।

इस साल 19000 रुपये से ज्यादा चढ़ गया शेयर
एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों में इस साल अब तक 22.5 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2023 को 88080.35 रुपये पर थे। एमआरएफ के शेयर 3 नवंबर 2023 को 107916.15 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल टायर कंपनी के शेयर 19835.80 रुपये चढ़ गए हैं। पिछले 7 महीने में MRF के शेयर 28 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2023 को 84,019.65 रुपये पर थे, जो कि 3 नवंबर को 107916.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। एमआरएफ के शेयर पिछले 7 महीने में 23896 रुपये चढ़ गए हैं। एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 113,379.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 81,390.95 है।