Friday , November 22 2024
Breaking News

‘कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं को हर माह होगा 4000 का फायदा…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि तेलंगाना में दो नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो महिलाओं को चार हजार रुपये तक का फायदा होगा।

अंबातीपल्ली गांव में महिला से बोले राहुल
दरअसल, राहुल गांधी कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातीपल्ली गांव में एक महिला सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा कथित तौर पर लूटे गए सभी धन को लौटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री की लूट से तेलंगाना की महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई राशि आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है।’

इन योजनाओं से होगा लाभ
कांग्रेस नेता ने कहा कि सामाजिक पेंशन, एलपीजी सिलेंडर पर बचत और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा के जरिए महिलाओं को 4000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले कदम के रूप में हर महीने महिलाओं के बैंक खातों में सामाजिक पेंशन के रूप में 2,500 रुपये जमा किए जाएंगे। इसके अलावा, कांग्रेस सत्ता में आने पर एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति करेगी, जिसकी कीमत अभी एक हजार रुपये है, जो बाद में पांच सौ रुपये में मिलेगा। इतना ही नहीं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा के माध्यम से एक हजार रुपये की आपूर्ति की जाएगी।

एक लाख करोड़ रुपये लूटे जाने का आरोप
तेलंगाना में एक लाख करोड़ रुपये लूटे जाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि बीआरएस, भाजपा और एमआईएम आगामी चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि मुकाबला कांग्रेस और केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच है। उन्होंने कहा, ‘एमआईएम और भाजपा बीआरएस का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए आपको दोराला सरकार को हटाने और पराजला सरकार को लाने के लिए कांग्रेस का पूरा समर्थन करना होगा।’

कालेश्वरम परियोजना से पैसा बनाने का आरोप
राहुल गांधी ने केसीआर पर कालेश्वरम परियोजना से पैसा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना केसीआर के लिए एटीएम की तरह है। राहुल ने कहा कि इस मशीन को चलाने के लिए तेलंगाना के सभी परिवारों को 2040 तक सालाना 31,500 रुपये खर्च करने होंगे।