Sunday , December 22 2024
Breaking News

त्योहार के मौसम में लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा

करवा चौथ त्योहार के मौके पर महिलाओं ने हांथों में मेहंदी लगवाई। वीडियो कनॉट प्लेस से है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई…
पेट्रोलियम कंपनियों ने महीने भर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये बढ़ा दिए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को यानी अब एक बार फिर किमतों में इजाफा किया गया है। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

त्योहार के मौसम में लगा महंगाई का झटका
देश की जनता को त्योहार के मौसम महंगाई का झटका लगा है। LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है। 1 नवंबर यानी आज से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है।

सिलेंडर के दाम कितने बढ़े?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1,833 रुपये में मिलेगा, यह पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये थी। कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकने लगा है। वहीं, चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो इससे पहले 1898 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रही थी।