Thursday , January 23 2025
Breaking News

शेफाली शाह ने खाई कसम- ‘कभी अक्षय की मां का रोल नहीं करूंगी’

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने अपने से बड़े अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया है। हाल ही में आई फिल्म ‘जवान’ में 39 साल की रिद्धि डोगरा ने 57 साल के शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया था। ऐसी ही एक अभिनेत्री शेफाली शाह ने फिल्म ‘वक्त’ में अक्षय की मां का रोल निभाया था। अब शेफाली ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि अब वह कभी भी अक्षय की मां का किरदार नहीं निभाएंगी।

एक सवालों के जवाब में शेफाली शाह ने कहा कि, ‘मैं ईमानदारी से आपको बता सकती हूं कि मुझे इतने सारे अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, मैं खुश हूं। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि ऐसा जवाब सुनकर अच्छा लगता है, बल्कि यह सच है। मैंने एक ऐसे निर्देशक और अभिनेता के साथ काम किया, जो बहुत मतलबी थे। इसके अलावा, मैंने उन सभी निर्देशकों के साथ काम किया है, जो महसूस करते हैं कि अभिनेता सहयोगी होते हैं, सिर्फ अभिनेता नहीं। शेफाली ने मंच पर कहा, ‘मैं वादा करती हूं कि मैं अपनी जिंदगी में कभी भी अक्षय कुमार की मां का किरदार नहीं निभाऊंगी।’ दरअसल, शेफाली ने वर्ष 2005 की फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ में अक्षय कुमार की मां की भूमिका निभाई थी। तब वह अक्षय से पांच साल छोटी थीं। उस वक्त शेफाली 32 साल की थीं, जबकि अक्षय 37 साल के थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा भी थे।