Thursday , January 23 2025
Breaking News

पहाड़ा रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरने की आशंका…

मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में पहचान कराने के लिए शव को 72 घंटे तक मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया।पहाड़ा स्टेशन के पास युवक(35) का शव क्षत-विक्षत स्थिति में पाया गया।

आशंका जताई गई कि युवक किसी ट्रेन से गिर गया होगा। घटना के समय कई ट्रेन गुजरी थी,लेकिन युवक किस ट्रेन से गिरा, इसकी कोई जानकारी नहीं हो पा रही है। पड़री थाना प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृत युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।