Thursday , January 23 2025
Breaking News

उत्सवों से होगा जनजागरण, जागेगी राष्ट्रवाद की भावना : शिवांक

लखनऊ : उत्सव सदा से ही राष्ट्रीय जनचेतना जगाने का माध्यम रहे हैं। भारत को विश्व गुरु और अखण्ड भारत बनाने के लिए सौ करोड़ लोग कृतसंकल्पित हों इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक मिलन एवं राष्ट्रीय उत्सव व पर्व समिति के तत्वावधान में जय श्रीराम विजयादशमी शोभायात्रा-2023 का आयोजन हो रहा है।

शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर दिन सोमवार को दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा। यह आयोजन 1090 चौराहा के पास स्थित प्रतीक स्थल पर किया जाएगा। साथ ही विजयादशमी 24 अक्टूबर को पूरे लखनऊ शहर में 63 किलोमीटर की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री ललित जी ने प्रेस वार्ता में कहा कि स्वामी विवेकानन्द साप्ताहिक मिलन इस यात्रा के संबंध में देश के 22 से अधिक एयरपोर्ट पर प्रचार प्रसार हो रहा है। यह कार्यक्रम हिन्दू जनजागरण का माध्यम बन गया है।

समिति के मीडिया प्रभारी शिवांक रमन जी ने बताया कि सनातन एवं अपनी परंपराओं की रक्षा के लिए गत पांच वर्षो से यह कार्यक्रम एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । समिति सभी के सहयोग से यह बड़ा आयोजन राष्ट्र के प्रति लोगो में जागरूकता एवं उनमें आपसी प्रेम को बढ़ाने के उद्देश्य से कर रही है । समाज को जाग्रत कर अपने आदर्शो व परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किए जाते हैं । मीडिया प्रभारी ने आयोजन के विषय में बताया कि शोभायात्रा 24 अक्टूबर को प्रतीक स्थल से रवाना होकर शहर के विभिन्न हिस्सों में होते हुए इसी स्थान पर समाप्त होगी। इसमें चारपहिया व दो पहिया वाहनों से लोग सहभागिता करेंगे।
उन्होंने कहा कि शहर के पश्चिम भाग के कार्यकर्ता बुद्धेश्वर मंदिर के पास इस मुख्य यात्रा में मिलेंगे।

इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री राम व श्री हनुमान जी के स्वरूपों से सुसज्जित रथ होगा। यह यात्रा के सबसे आगे आगे चलेगा। उसके पीछे दो पहिया वाहन और क्रमबद्ध तरीके से चार पहिया वाहन रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा का लोगों द्वारा सम्मान आदि होता है लेकिन यात्रा विराम नहीं लेती है और लगातार संचालित रहती है।

शिवांक रमन भदौरिया
मीडिया प्रभारी
राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति
9935782614