जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर से बड़ी मात्री में सोना बरामद हुआ है. जयपुर क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने एयरपोर्ट पर करीब 12 किलो गोल्ड जब्त किया है.
जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 8 से 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में बरामद हुए सोने को दुबई से फ्लाइट के जरिए तस्करी करके लाया जा रहा था. जयपुर क्राइम ब्रांच ने तस्करी के मामले में एयरपोर्ट के बाहर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम आरोपियों से जवाहर सर्किल थाने में पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन सोने की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं पिछले महीने कस्टम विभाग की टीम ने 24 घंटे के भीतर तस्करी के 2 बड़े मामलों में दुबई से तस्करी कर जयपुर लाया जा रहा करोड़ों रुपये का गोल्ड जब्त किया था.
24 घंटे में गोल्ड तस्करी के 2 बड़े मामले सामने आए थे
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले महीने कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से पेस्ट फॉर्म में लाए जा रहे 5 किलो 150 ग्राम सोने को जब्त किया था. उसकी कीमत 3 करोड़ के आसपास आंकी गई थी. दुबई से लाए गए सोने की तस्करी के साथ पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया था कि वह इससे पहले कई बार दुबई आ चुका है. वापस लौटते समय कई लोग अपने परिचितों तक सामान पहुंचाने लिए उसे दे देते थे. साथ ही उसने बैग में गोल्ड की जानकारी होने से भी इंकार कर दिया था. वहीं दूसरे मामले में डीआरआई के अधिकारियों ने गोल्ड तस्कर के कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम सोना जब्त किया था. इस सोने की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए थी. चूरू का रहने वाला तस्कर सोने को अंडरवियर की वेस्ट में छुपाकर लाया था.
अप्रैल में पकड़ा था 47 लाख का सोना
23 अप्रैल को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रियाद से शारजाह होते हुए जयपुर आ रहे एक यात्री के पास से 47 लाख रुपए का सोना पकड़ा था. आरोपी से बरामद किए गए सोने का वजन 756 ग्राम था. आरोपी अपने लगेज बैग में गोल्ड को छिपाकर ला रहा था. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी जिसके बाद एक्स- रे मशीन से उसकी जांच की गई. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह मजदूरी करने के लिए दुबई गया था.