Breaking News

17वीं सदी में ही बन गई थी इस राष्ट्र में अफीम व वाइन

जापान में एक सामंत ने चिकित्सकीय उद्देश्यों से वाइन  अफीम का उत्पादन 17 वीं सदी में ही करा लिया था ऐसा माना जाता है कि 1870 के दशक में बड़े पैमाने पर जापानी वाइन का उत्पादन प्रारम्भ हुआ था लेकिन असलियत में तो यह इससे 200 साल पहले ही प्रारम्भ हो गया थाबहरहाल, शोधकर्ताओं ने पाया है कि जापान में क्यूस्यू के 17 वीं सदी के सामंत तोडातोशी होसोकवा ने कोकुरा एरिया में 1627 में वाइन का उत्पादन प्रारम्भ कर दिया था शोधकर्ताओं ने यह भी बताया है कि सामंत होसोकवा ने अपने जागीरदार तोरोएमन यूडा को अंगूरों से वाइन बनाकर इडो( जापानी राजधानी तोक्यों का पुराना नाम) भेजने का आदेश दिया था

Image result for 17वीं सदी में ही बन गई थी इस राष्ट्र में अफीम व वाइनजापान के कुमामोटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के विस्तृत अध्ययन में यह भी मालूम पड़ा है कि वाइन सिर्फ 1627 से1630 तक बनाई गयी  इडो भेजी गई उस दौरान वाइन बनाने वाले तारोइमोन की तरक्की भी की गई थी शोधकर्ताओं ने पाया कि वाइन बनाने की प्रक्रिया में अंगूर के अतिरिक्त काला सोयाबीन भी मिलाया जाता था

काला सोयाबीन खमीर को बढ़ावा देता है  ऐसा माना जाता है कि काले सोयाबीन का खमीर अंगूर का खमीर बनाने में मदद करता है, जिसमें अपेक्षाकृत कम मात्रा में चीनी होती है शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि होसोकवा परिवार ने 1629 में अफीम का उत्पादन भी किया था ऐसा माना जाता है कि अफीम को नागासाकी से आयात किया जाता था  इसका प्रयोग चिकित्सकीय उद्देश्यों के लिए किया जाता था