Breaking News

140 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप

india winसिडनी। रोहित शर्मा (52), कोहली (50) और रैना (नॉट आउट 49 रन) की इंनिग्स की बदौलत भारत ने तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। इस ओवर की पहली बॉल पर युवराज ने चौका और दूसरी पर छक्का लगाकर भारत को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। आखिरी दो बॉल्स पर भारत को चार रन बनाने थे। स्ट्राइक पर सुरेश रैना थे। रैना ने ओवर की पांचवीं बॉल पर दो रन लिया। आखिरी बॉल पर भारत जीत से सिर्फ दो रन दूर था। छठी बॉल पर रैना ने ऑफ साइड में फील्डर के ऊपर से चौका मारते हुए भारत को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 198 रन का टारगेट दिया था।
आखिरी ओवर में क्या हुआ…
पहली बॉल
– इंडियन इनिंग के 19 वें ओवर में सिर्फ 5 रन बने थे। युवराज कई शॉट्स मिस टाइम कर रहे थे। इससे युवराज पर प्रेशर था।
– 20 वें ओवर की पहली बॉल पर स्ट्राइक युवी के पास थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बॉलर टाई ने युवराज के पैड्स की तरफ लेंथ बॉल फेंकी। युवी ने फाइन लेग के ऊपर से फ्लिक करते हुए चौका मार दिया।
दूसरी बॉल
– टाई ने फिर युवी के पैड की तरफ लेंथ बॉल फेंकी। युवी ने डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स मार दिया।
तीसरी बॉल
– टाई ने स्लोअर ऑफकटर फेंकी। युवराज ने शॉट मिस किया। लेकिन तब तक रैना ने दौड़ कर बाई के तौर पर एक रन ले लिया।
चौथी बॉल
– टाई ने रैना के पैड की तरफ यॉर्कर फेंकी। रैना ने लेग साइड की तरफ शॉट खेलकर दो रन लिए।
पांचवीं बॉल
– भारत को दो बॉल्स पर चार रन चाहिए थे। टाई ने फुल टॉस फेंकी। रैना ने स्क्वॉयर लेग की तरफ ड्राइव किया। दो रन मिले।
छठी बॉल
– आखिरी बॉल। भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। टाई ने शॉर्ट बॉल फेंकी। रैना ने प्वॉइंट के ऊपर से शॉट मारा। चार रन। भारत ने मैच जीत लिया।
धवन ने 9 बॉल्स पर बनाए 26 रन
– 198 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम को शिखर धवन (26) ने तेज शुरुआत दी।
– धवन ने रोहित के साथ 3.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। शेन वॉटसन ने धवन को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
– इसके बाद आए कोहली ने रोहित के साथ पारी को आगे बढ़ाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
– रोहित शर्मा (52) और विराट कोहली (50)- दोनों को बॉयसी ने आउट किया।
– अंतिम ओवर में रैना (49*) और युवराज सिंह (15*) ने भारत को जीत दिलाई।
– ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉटसन ने एक और बॉयसी ने दो विकेट लिए।
टीम इंडिया की इनिंग का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा कै. वॉटसन बो. बॉयसी 52 38 5 1
शिखर धवन कै. बेनक्रॉफ्ट बो. वॉटसन 26 9 4 1
विराट कोहली बो. बॉयसी 50 36 2 1
सुरेश रैना नॉट आउट 49 25 6 1
युवराज सिंह नॉट आउट 15 12 1 1
वॉटसन की सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 197 रन
– इससे पहले शेन वॉटसन (124) की सेन्चुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए।
– मेजबान को शुरुआती झटके लगे, लेकिन वॉटसन एग्रेसिव बैटिंग करते रहे। उन्होंने अपनी पारी में 71 बॉल में 10 चौके और 6 छक्के लगाए।
– शेन वॉटसन के टी-20 करियर की ये पहली सेन्चुरी है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस फॉर्मेट में सेन्चुरी लगाने वाले वे फिंच के बाद दूसरे बैट‌समैन हैं।
अच्छी नहीं थी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत
– टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहला झटका 16 रन पर लगा।
– डेब्यू करने वाले उस्मान ख्वाजा को आशीष नेहरा ने कप्तान धोनी के हाथों कैच आउट कराया। वे 14 रन बना सके।
– शॉन मार्श को आर. अश्विन ने 9 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।
– ग्लेन मैक्सवेल (3) को युवराज सिंह ने अपने खाते के पहले ही ओवर की पहली बॉल पर रैना के हाथों कैच आउट कराया।
– हेड 26 और क्रिस लिन 13 रन बनाकर आउट हुए।
– इंडिया की ओर से आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, बुमराह और युवराज सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बोर्ड…
बैट्समैन रन बॉल 4 6
उस्मान ख्वाजा कै. धोनी बो. नेहरा 14 6 2 0
शेन वॉटसन नॉट आउट 124 71 10 6
शॉन मार्श बो. अश्विन 9 12 1 0
ग्लेन मैक्सवेल कै. रैना बो. युवराज 3 5 0 0
हेड बो. जडेजा 26 19 1 1
क्रिस लिन कै. जडेजा बो. बुमराह 13 9 2 0
कैमरन बेनक्रॉफ्ट नॉट आउट 0 0 0 0
पहली बार ऑस्ट्रेलिया का अपनी जमीन पर क्लीन स्वीप
– 140 साल के क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार अपने मैदान पर किसी भी सीरीज के सभी मैच हारी है।
– यही नहीं, इस सीरीज को क्लीन स्वीप करते ही टीम इंडिया वर्ल्ड नंबर वन बन गई है।
पहले दो टी-20 मैचों का क्या था रिजल्ट?
– टीम इंडिया ने पहले मैच में 37 रन से हराया था। इस मैच में विराट ने 90 रनों की पारी खेली थी।
– टीम इंडिया ने दूसरे मैच में 27 रन से जीत दर्ज की। इसमें रोहित ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली।
तीसरा टी-20 खेलने वाली टीमें…
– ऑस्ट्रेलिया : शेन वॉटसन, उस्मान ख्वाजा, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, बेनक्रॉफ्ट, एजे टाई, बॉयसी, बॉलेंड, शॉन टेट।
– भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।