Breaking News

14 साल के आत्मघाती हमलावर ने ली 40 की जान

pakistan12इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत स्थित एक दरगाह पर शनिवार को हुए जबर्दस्‍त बम धमाके में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज चैनल के मुताबिक, बम धमाके में 100 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। उधर एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि इस हमले को 14 साल के एक आत्‍मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। हालांकि, अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।

रिपोर्टों के मुताबिक, धमाका बलूचिस्‍तान प्रांत के लासबेला जिले स्थित शाह नूरानी दरगाह में हुआ। धमाका उस जगह पर हुआ जहां धमाल (एक तरह का धार्मिक रस्‍म) चल रहा था। धमाका दरगाह परिसर में हुआ।

मरने वालों में कई महिलाएं और बच्‍चे शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्‍पतालों में ले जाया गया है। बलूचिस्‍तान के गृह मंत्री मीर सरफराज अहमद बुग्ती ने कहा, ‘बम धमाकों में जो लोग घायल हुए हैं उन्‍हें इलाज के लिए कराची ले जाया जाएगा।’ बुग्ती ने कहा कि जहां धमाका हुआ, वह एक दूरस्थ इलाका है और वहां से शवों और घायलों के बारे पता कर पाना मुश्किल काम होगा। अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

स्थानीय तहसीलदार जावेद इकबाल ने कहा कि शाह नूरानी दरगाह में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘यह दुखद है कि कराची और देश के दूसरे हिस्सों से हर साल हजारों लोग इस दरगाह पर पहुंचते हैं लेकिन वहां कोई चिकित्सा सुविधा या एंबुलेंस नहीं होती।’