
– प्रीतम की इनिंग की बदौलत पीवाईसी हिंदू जिमखाना ने 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 594 रन बनाए।
– प्रीतम के कई शॉट तो फील्ड से बाहर गिरे और बॉल मिली ही नहीं।
– अपोजिट टीम के करीब हर बॉलर की उन्होंने जमकर धुनाई की और मनचाहे ढंग से रन जुटाए।
– अपोजिट टीम के करीब हर बॉलर की उन्होंने जमकर धुनाई की और मनचाहे ढंग से रन जुटाए।
508 रन से हारा नांदेड़
– पहाड़ जैसे टारगेट के सामने नांदेड़ की टीम 18.4 ओवर में महज 86 रन पर ऑल आउट हो गई।
– इस तरह हिन्दू जिमखाना ने इस मैच को रिकॉर्ड 508 रनों से अपने नाम कर लिया।
– इस तरह हिन्दू जिमखाना ने इस मैच को रिकॉर्ड 508 रनों से अपने नाम कर लिया।
ये बने रिकॉर्ड: ODI का बेस्ट स्कोर तो दूसरी सबसे बड़ी जीत
– पाटिल की ये पारी किसी भी तरह की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है।
– 508 रन की जीत वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
– एक इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स का भी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
– 508 रन की जीत वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
– एक इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स का भी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है।