इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस का विमान PK-661 बुधवार को क्रैश हो गया। विमान में हादसे के वक्त 47 यात्री सवार थे। जियो न्यूज के मुताबिक विमान हवेलियां के पिपलियान में क्रैश हुआ है। पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी आईएसपीआर के मुताबिक सेना के जवान और हेलीकॉप्टरों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया है।
पाक एयरलाइंस के विमान ने चितराल से शाम 3.30 बजे उड़ान भरी थी और उसे 4.40 बजे के करीब इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लैंड होना था।
A PIA aircraft has lost contact with control tower. Plz see statement below. pic.twitter.com/AVcNXFL6E2
Loading...— Danyal Gilani (@Danyal_Gilani) December 7, 2016
पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता दानियाल जिलानी ने कहा, ‘हमें बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि पीआईए के विमान पीके 661 का कुछ देर पहले चितराल से इस्लामाबाद आते समय संपर्क टूट गया। बचाव दलों को विमान की खोज में लगा दिया है।