Breaking News

101 करोड़ के मान हानि नोटिस ने किये होश फाख्ता, आज़म के बड़बोलेपन का सही जवाब

रामपुर/लखनऊ। सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य एडवोकेट डॉ. एजाज अब्बास सुन्नी के बारे में पूर्व मंत्री आजम खां को बयान देना भारी पड गया है।  आजम खां के बयान  से क्षुब्ध होकर डॉ एज़ाज़ ने आज़म खान को  101 करोड रूपये की मानहानि का नोटिस भेज दिया है।

डॉ. एजाज अब्बास सुन्नी ने पिछले दिनों रामपुर पहुँचकर वक्फ संपत्ति से जुडे कई मामलों की जांच की थी। इसको लेकर न्यूज एजेंसी ANI को आजम खां ने दिये इंटरव्यू में  कहा था कि आतंकवादियों के मुकदमे लडने वालों को यूनिवर्सिटी में नहीं घुसने दूंगा। इसको लेकर डॉ. एजाज की ओर से मुंबई हाईकोर्ट के वकील जितेन्द्र जे शाह ने आजम खां को मानहानि का 101 करोड रूपये का नोटिस भेजा है।

राज्य मंत्री बलदेव औलख की ओर से जौहर यूनिवर्सिटी में बने गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाने के ऐलान और फिर पूर्व मंत्री आजम खां द्वारा उसे  डायनामाइट से उडाने के बयान के बाद रामपुर में सियासत गर्मा गई है। आजम ने कहा  कि योगी सरकार में बच्चे उठानेवाले भी मंत्री बन गए है। आजम ने कहा कि वह पीडब्ल्यूडी की जमीन है और उसी का गेस्ट हाउस है। मंत्री बन जाना अलग बात है। मंत्री होने के लिए कोई शर्त नहीं है। मंत्री वह भी बन गए, जो आजीवन कारावास काट रहे है।

वही अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव औलख ने आजम खां के बयान पर कहा कि घपलों की जांच से आजम खां बौखला गए है और गलत बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने मंत्री रहते जो घपले किए है, उसका हिसाब उन्हें देना ही होगा। जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी पैसे से पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस बनाया गया।बलदेव औलख का कहना है कि हम जौहर यूनिवर्सिटी में जनता दरबार लगाकर ही रहेंगे।