Breaking News

10 मदरसों में स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम शुरू

madaलखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को मदरसों में स्किल डिवेलपमेंट सेंटर खोले जाने की शुरुआत की। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में उन्होंने 10 मदरसों में इस योजना को शुरू किया। पहली बार यूनिवर्सिटी पहुंचे राजनाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति से शिकायत की कि आपने मुझे आज तक अपने परिसर में नहीं बुलाया। इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला भी मौजूद थीं। नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि हम अपने इस कार्यक्रम के तहत 25 हजार बच्चों को तालीम दे रहे हैं।

यहां शुरू हुए सेंटर: लखनऊ में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, दुबग्गा, मड़ियांव, सआदतगंज, अबरार नगर और गोमती नगर सहित आठ मदरसों के अलावा खीरी और मऊ में एक-एक मदरसे में कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इनमें डॉमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, इंब्रॉइडरी, चिकनकारी, जरदोजी, पतंग बनाना और ब्यूटीशियन एवं मेंहदी आर्टिस्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।