Breaking News

हीरो नहीं बल्कि ये बनना चाहते थे अजय देवगन

बॉलीवुड के सिंघम यानी मशहूर एक्टर अजय देवगन का आज जन्मदिन है बता दे कि अजय देवगन बॉलीवुड में कॉमेडी, एक्शन, सीरियस  लगभग हर तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते है उन्होंने अपने बेहतरीन एक्टिंग से न सिर्फ सभी का दिल जीता बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम भी हासिल किया है 2 अप्रैल 1969 को जन्मे अजय देवगन आज 49 वर्ष के हो गए हैं तो चलिए जानते है जन्मदिन के इस ख़ास मौका पर अजय देवगन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें हैImage result for अजय देवगन

अजय ने अपने करियर की आरंभ सुपरहिट फिल्म ‘फूल  कांटे’ से की थी लेकिन अजयहीरो बनने का नहीं बल्कि निर्देशक बनने का सपना लेकर आए थे उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंट मैन थे वही माँ वीणा देवगन ने भी एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था अपने घर में फ़िल्मी माहौल होने के कारण अजय का सपना भी फिल्म इंडस्ट्री में आने का था पढ़ाई समाप्त करने के बाद अजय निर्देशक शेखर कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में कार्य करने लगे

इसी बीच अजय की मुलाकात फिल्म ‘फूल  कांटे’ का निर्माण करने वाले कुक्कु कोहली से हुई जो उन दिनों एक ऐसे एक्टर की तलाश में थे जो रोमांटिक किरदार के साथ-साथ एक्शन दृश्य भी कर सके इसके बाद अजय को इस फिल्म में कार्य करने का मौका मिल गया  इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद अजय ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे दी साथ ही अपने संजीदा एक्टिंग से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल जीतने में पास रहे  हर फिल्म को सुपरहिट बना दिया आप देख सकते हैकि अजय देवगन आज ऐसे मुकाम पर है जंहा हर कोई जाना चाहता है