Breaking News

स्कीन के लिए फायदेमंद होती है दालचीनी

अपनी बॉडी  फिटनेस के साथ-साथ आप सब को अपने चेहरे का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी होता हैं चेहरे की त्‍वचा पर बने छेद अक्‍सर बंद हो जाते हैं जिसके लिए हमें पार्लर जाकर क्‍लीनिंग फेशियल करवाना पड़ता है ऐसे में आप बिना पार्लर जाए ही अपने चेहरे के छेद खोल सकते हैं वो भी ज्यादा खर्चा किए बिना ही जी हां आपके पास दालचीनी का बेहतर विकल्‍प है आइये बताते हैं कैसे करे इसका उपयोग-

Image result for स्कीन के लिए फायदेमंद होती है दालचीनी

-अपने चेहरे पर शहद  दालचीनी के पेस्‍ट को स्‍क्रब की तरह इस्‍तेमाल करें इससे सारे छेद खुल जाएंगे

-दालचीनी को चाय पत्ती के साथ मिलाकर पेस्‍ट बना लें  इसे चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे पर ताज़गी आ जाएगी

-जायफल  दालचीनी को मिलाकर पेस्‍ट बनाएं  इसे 10 मिनट के लिए लगाएं इससे चेहरे की दमक बढ़ती है  स्‍कीन का टोन अच्‍छा हो जाता है

-दालचीनी के इस्‍तेमाल से सेंसटिव स्‍कीन सही हो जाती है, यह बैक्‍टीरिया फ्री  रैशेजरहित हो जाती है

-आप चाहें तो बेकिंग सोडा  शहद मिलाकर पेस्‍ट बनाकर फ्रीज में रख लें इसे 5 दिनों तक इस्‍तेमाल करे

तो आप भी आज ही इस घरेलु नुस्खे को आज़माइये  तुरंत अपनी स्किन को ग्लोइंग  हेल्दी बनाइये