Breaking News

सेंसेक्स 25000 के नीचे बंद, निफ्टी 7600 के करीब

sensex_downमुंबई। आरबीआई की पॉलिसी के दिन आज बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। शुरुआत से ही बाजार में बिकवाली हावी थी, लेकिन आरबीआई की पॉलिसी का एलान होने के बाद से बाजार में गिरावट गहराती चली गई। ऐसे में यही लग रहा है कि शायद बाजार को आरबीआई के एलान रास नहीं आए हैं। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती है, जबकि रिवर्स रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ा दिया है। हालांकि आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 24837.51 का निचला स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 7588.65 तक गोता लगाया।

सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। आज की गिरावट में सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा टूटा है, तो निफ्टी 7600 के नीचे फिसला है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर 10511 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 10546 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी करीब 3 फीसदी गिरकर 15695 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2.6 फीसदी, पावर इंडेक्स में 2.1 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.6 फीसदी की कमजोरी आई है।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 516 अंक यानि 2 फीसदी की गिरावट के साथ 24883.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 155.6 अंक यानि करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 7603 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स डीवीआर और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयर 6.7-4.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक 0.4 फीसदी, बीपीसीएल 0.4 फीसदी, पावर ग्रिड 0.3 फीसदी और ल्यूपिन 0.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, स्टैनचार्ट आईडीआर, दीवान हाउसिंग, ओरिएंटल बैंक और डीबी कॉर्प सबसे ज्यादा 6.8-6.2 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में नॉर्थ ईस्टर्न, किटेक्स गारमेंट, संदूर मैंगनीज और सुप्रीम इंफ्रा सबसे ज्यादा 19-6 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।