Breaking News

साहित्यकारों ने लोकतंत्र दिवस मनाकर मतवाला को सम्मानित किया

बस्ती । जिस समय देश में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ रहे थे बस्ती के प्रबुद्ध साहित्यकारों ने कलेक्टेªट परिसर में लोकतंत्र दिवस मनाकर दो पुस्तकों ‘बस्ती मण्डल का इतिहास’ और ‘बस्ती जनपद के गौरव’ पुस्तक के लेखक वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया। निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान की ओर से ‘लोकसेवा भारती’ सम्मान से सम्मानित किये जाने पर सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि इन दिनोें वे पूर्वान्चल का इतिहास लेखन में व्यस्त है जो शीघ्र प्रकाशित होगी।
मुख्य अतिथि डा. त्रिभुवन मिश्र ने कहा कि सम्मान से साहित्यकारों को और बेहतर कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। डा. रामदल पाण्डेय, श्याम प्रकाश शर्मा, अनुरोध श्रीवास्तव, पं. चन्द्रबली मिश्र, सुदामा राय, अजमत अली सिद्दीकी आदि ने सत्येन्द्रनाथ मतवाला के साहित्यक सरोकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण ‘जगमग’ ने कहा कि पिछले 5 दशक से सत्येन्द्रनाथ मतवाला निरन्तर सक्रिय है। विशेषकर इतिहास को संजोने में उनका उल्लेखनीय योगदान है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमशंकर द्विवेदी, विनय कुमार श्रीवास्तव, राघवेन्द्र शुक्ल, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, नरेश कुमार सडाना, सुधीर श्रीवास्तव ‘ गोण्डवी’, पेशकार मिश्र, भागवत प्रसाद श्रीवास्तव, डा. पंकज सोनी, दीनानाथ यादव, रंगीलाल, राजेश मौर्य, जगदम्बा प्रसाद भावुक आदि उपस्थित रहे।