Breaking News

साउथ कोरिया के सांसद ने कहा- किम जोंग एक क्रिमिनल, की जाए उसकी हत्या

kim-jong-un13सिओल। साउथ कोरिया की रूलिंग पार्टी के एक सांसद ने कहा है कि नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की हत्या कर देनी चाहिए। सांसद ने कहा, “इस तानाशाह की हत्या ही उसे न्यूक्लियर वीपन्स इस्तेमाल करने से रोक सकती है।”
सद्दाम हुसैन जैसा किया जाए किम जोंग उन का हश्र
– लोकल रेडियो स्टेशन ‘वायटीएन’ को दिए इंटरव्यू में सेनूरी पार्टी के सांसद हा ते क्यूंग ने कहा, “हर कोई तानाशाह किम के मारे जाने से खुश होगा।”
– “उसके एटमी वॉर छेड़ने से पहले सिओल के पास उसकी हत्या करने के कई मौके थे।”
– ” प्रेसिडेंट पार्क गुएन किम की हत्या के लिए खासकर यूएस और जापान जैसे देशों से सपोर्ट का खुला एलान करें।”
– “यह ठीक इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के खिलाफ यूएस की कार्रवाई जैसा होगा।”
– “किम जोंग एक क्रिमिनल है। ऐसे क्रिमिनल से पीछा छुड़ाना जायज है और यह इंटरनेशनल लॉ का वॉयलेशन भी नहीं है।”
– बता दें कि हा ते क्यूंग ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट से सांसद बने हैं।
प्रेसिडेंट के पिता की हत्या की कोशिश
– लोकल मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ने कम से कम दो बार साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट पार्क के पिता पार्क चुंग ही की हत्या की कोशिश की थी।
– 1968 में प्रेसिडेंशियल पैलेस ‘ब्लू हाउस’ पर 30 पुरुष कमांडोज ने छापा मारा था।
– बता दें कि चौथे न्यूक टेस्ट के बाद से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव का माहौल है।
वॉर्निंग के बावजूद ‘मिसाइल’ टेस्ट
– 7 फरवरी की सुबह नॉर्थ कोरिया ने लॉन्ग रेंज मिसाइल लॉन्च की थी।
– हालांकि, तानाशाह किम जोंग उन के अफसरों ने इसे ‘अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट लॉन्च’ बताया था।
– लेकिन यूएस, साउथ कोरिया व जापान समेत कई बड़े देशों ने इसे मिसाइल टेस्ट बताया।
– इससे पहले साल के शुरुआत में हाइड्रोजन बम टेस्ट कर दुनिया को चौंकाया था।
– नॉर्थ कोरिया ने 6 जनवरी को किम जोंग उन के बर्थडे पर हाइड्रोजन बम टेस्ट किया था।