Breaking News

साइना नेहवाल ने जीता मलयेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड का खिताब

मलयेशिया। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 120,000 डॉलर ईनामी राशि के मलयेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में साइना ने थाइलैंड की पॉर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में मात दी।

साइना ने 22-20, 22-20 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। साइना पिछले साल लगातार चोट से जूझ रही थीं। रियो ओलिंपिक 2016 के बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी।

इससे पहले, साइना ने टूर्नमेंट के दूसरे सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग की यिप पुई यिन को 21-13, 21-10 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं पोर्नपावी ने पहले सेमीफाइनल मैच में चेयुंग गान यी को 21-19, 20-22, 21-18 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

पहली गेम साइना ने 22-20 से जीता हासिल की थी। दूसरे गेम में साइना 20-16 से आगे चल रही थीं लेकिन इसके बाद चोचुवोंग ने वापसी करते हुए स्कोर को 20-20 से बराबर कर लिया। इसके बाद साइना ने संयम बनाए रखा और गेम अपने नाम किया।

विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त साइना और 67वीं वरीयता प्राप्त पोर्नपावी का पहली बार आमना-सामना हुआ था, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की।