Breaking News

सही ट्रायल की गारंटी मिलने पर ही अमेरिका लौटूंगा

snowdenमैनचेस्टर। अमेरिकी एजेंसियों के खुफिया ऑपरेशंस से जुड़ी जानकारी लीक करने के आरोपी एडवर्ड स्नोडेन का कहना है कि वह अमेरिका तभी लौटेंगे, जब उन्हें सही ट्रायल की गारंटी दी जाए। रूस से स्काइपी के जरिए बात करते हुए एडवर्ड स्नोडेन ने हैम्पशायर में बैठे अपने समर्थकों से कहा कि वह अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष प्रत्यर्पण करने पर तभी विचार करेंगे, जब उन्हें यह आश्वासन दिया जाए कि उनके खिलाफ सही ट्रायल होगा।
अमेरिका की नैशनल सिक्योरिटी एजेंसी के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर पर 2013 में खुफिया जानकारियां लीक करने का आरोप है। तब से ही वह अमेरिका से बाहर हैं। फिलहाल उनके खिलाफ अमेरिका की अदालत में मुकदमा चल रहा है। आरोप साबित होने पर उन्हें 30 साल तक की कैद हो सकती है। स्नोडेन ने शनिवार को न्यू हैम्पशायर लिबर्टी फोरम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इससे पहले उन्होंने अमेरिकी सरकार से स्वदेश लौटने और जेल जाने तक की बात कही थी। स्नोडेन ने कहा कि उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें फेयर ट्रायल का मौका दिया जाए।