Breaking News

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से यूपी चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं PM मोदी : मायावती

mayawatissलखनऊ। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जब कुछ नेता भारतीय सेना और पीएम नरेंद्र मोदी से सुबूत मांग रहे हैं तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी शुक्रवार को अपना पक्ष रखा। मायावती ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई पर सिर्फ सेना का अभिनंदन और जयकार होनी चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर किसी पार्टी, नेता या फिर मंत्री की जयकार करना निंदनीय है। मायावती ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए यह भी कहा कि यूपी चुनाव को पीएम मोदी सर्जिकल स्ट्राइक के मामले से प्रभावित करना चाहते हैं।

मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव नजदीक है। सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं। ऐसे में बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक के मामले को यूपी चुनाव से पहले भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है। बीजेपी की यह हरकत गलत है। ऐसा करना यूपी और देश की जनता को धोखा देना है।

मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए भारत-पाकिस्तान मामले पर उन्माद फैलाकर यूपी चुनाव को अपने पक्ष में प्रभावित करने का प्रयास जरूर करेगी। पीएम मोदी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी ऐसा कर चुके हैं।