Breaking News

शिकायत पर आयोग का ‘हंटर’-हर जगह से हटाओ मुस्कुराते मोदी की तस्वीरों वाले बैनर- पोस्टर

नई दिल्ली। आयोग ने चुनाव वाले पांच राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी की सभी होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए हैं। इन होर्डिंग्स और बैनर-पोस्टर में केंद्र सरकार की योजनाओं का बखाना किया गया है। शासन से कार्रवाई कर आयोग ने पूरी रिपोर्ट भी तलब की है।

दरअसल कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। कहा था कि देश में जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर प्रधानमंत्री मोदी की होर्डिंग्स लगी हैं। यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में भी मोदी की तस्वीरों वाले बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स से आचार संहिता का उल्लंघऩ हो रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने गुरुवार को  प्रधानमंत्री मोदी के बैनर-पोस्टर हटवाने का फरमान जारी किया है।