Breaking News

शशांक मनोहर ने आईसीसी के चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दिया, निजी कारणों को माना जा रहा वजह..

मुंबई। शशांक मनोहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि निजी कारणों के चलते उन्‍होंने तुरंत प्रभाव से यह पद छोड़ा है. उनके आईसीसी प्रमुख का पद छोड़ने से वर्ल्‍ड क्रिकेट की यह टॉप पोस्‍ट खोली हो गई है. गौरतलब है कि शशांक मनोहर को पिछले साल मई में इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. वे क्रिकेट के खेल की शीर्ष संस्‍था के पहले स्‍वतंत्र चेयरमैन निर्वाचित हुए थे. उनका कार्यकाल दो वर्ष का है. मूल रूप से महाराष्‍ट्र के निवासी शशांक मनोहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं. बीसीसीआई का अध्‍यक्ष पद छोड़ने के बाद ही उन्‍होंने आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था.

वर्ष 2016 के अप्रैल में ICC के नियमों में किए गए बदलाव के बाद पेशे से वकील मनोहर पहले स्वतंत्र चेयरमैन चुने गए थे. चेयरमैन पद के लिए मनोहर एकमात्र उम्मीदवार थे और उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ था. इस चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी स्वतंत्र ऑडिट कमेटी के चेयरमैन अदनान जैदी ने चुनाव पूर्ण होने की घोषणा करते हुए शशांक मनोहर को चेयरमैन घोषित किया था. आईसीसी का स्‍वतंत्र चेयरमैन चुने जाने के बाद 58 वर्षीय शशांक मनोहर ने कहा था, “पहला स्वतंत्र चेयरमैन बनना मेरे लिए गर्व की बात है जिसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं और इस पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत से काम करूंगा.” गौरतलब है कि ईमानदार छवि वाले शशांक मनोहर 2008 से 2011 के बीच पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे. अपने कार्यकाल के दौरान मनोहर ने कुशल प्रशासक के रूप में पहचान बनाई थी.