Breaking News

विधानसभा के सभी एंट्री गेट पर बॉडी स्‍कैनर लगाए जाएंगे, सभी पूर्व विधायकों के रद्द किए जाएंगे पास

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में विस्‍फोटक (PETN) मिलने के मामले की जांच एनआईए (NIA) ने आज देर शाम लखनऊ पहुचते ही शुरू कर दी। इससे पूर्व आज विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा था कि सदन के अंदर विस्‍फोटक लाना देश को अपमानित करने जैसा है। उन्‍होंने मामले की जांच एनआईए से कराने की सिफारिश की थी। उन्‍होंने यह भी कहा कि विधानसभा के सभी गेटों पर क्विक रिस्‍पांस टीम (QRT) तैनात की जाएगी।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के सभी एंट्री गेट पर बॉडी स्‍कैनर लगाए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सभी पूर्व विधायकों के पास रद्द किए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि विधायक के ड्राइवर के भी पास बनाए जाएंगे, पूरे विधानसभा भवन में एटीएस  की भी तैनाती की जाएगी।

इससे पहले पाये गये पाउडर की  फॉरेंसिक जांच में पीईटीएन (PETN) विस्‍फोटक की पुष्टि होने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यह सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्‍होंने बताया कि विधानसभा में मिलने वाले विस्‍फोटक की मात्रा 150 ग्राम थी, इसकी 500 ग्राम मात्रा पूरे विधानसभा को उड़ाने के लिए काफी है।  उन्‍होंने कहा कि यह यह आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश है।

मुख्य मंत्री ने सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए कहा कि विधानसभा में कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा।अब  सभी विधायक विधानसभा के अंदर मोबाइल लेकर न आएं, यदि वे मोबाइल लाएं तो उसे साइलेंट मोड पर ही रखें।

ज्ञात हो कि उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में यह चूक बुधवार को सामने आई। बुधवार को डॉग स्‍कवॉयड की चेकिंग के दौरान सफेद पाउडर मिला था। इसके बाद इसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया। जांच रिपोर्ट में इसके विस्‍फोटक पीईटीएन (PETN) होने की पुष्टि हुई है।  इस विस्‍फोटक को आमतौर पर बंकर को नष्‍ट करने में  प्रयोग किया जाता है।यह विस्फोटक मेटल डिटेक्‍टर और खोजी कुत्‍ते की पड़ में भी नही आता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर अहम बैठक की जिसमे  सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। आपको बता दें कि अभी यूपी विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह PETN विस्फोटक नेता प्रतिपक्ष की सीट से लगभग 50-60 मीटर की दूरी पर मिला था। यह विस्फोटक रंगहीन और  गंधहीन होता है। यह PETN विस्‍फोटक विधानसभा में 12 जुलाई की शाम को मिला था।  यह 50 से 60 ग्राम की मात्रा में था। संदिग्ध पाउडर के मिलते इसकी सूचना सबसे पहले सीएम को दी गई लेकिन कोई हंगामा न हो इसलिए सदन के खत्म होने का इंतजार किया गया। मामले के बाद गुपचुप तरीके से जांच टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए गए।

जब विधानसभा के तमाम अधिकारी और कर्मचारी घर चले गए तब इस विस्फोटक पाउडर को गुपचुप तरीके से फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने कहा कि इस तरह की चूक काफी चिंताजनक है। यूपी विधानसभा प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण जगहों में से एक है।

आज सदन में  चर्चा के दौरान मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने इसकी जांच NIA से कराने की घोषणा की थी जिसकी सभी दलों के सदस्यों द्वारा सराहना की गई थी। मीडिया से प्राप्त सूचनानुसार योगी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप NIA की टीम आज देर शाम विधान भवन पहुच गई और उसने सदन में जांच का काम शुरू कर दिया। सबसे पहले NIA टीम ने सदन में लगे कैमरों की पड़ताल शुरू की थी।

गृह विभाग द्वारा प्रश्नगत जांच NIA की हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही थी।कल शानिवार और फिर रविवार होने के कारण समझा जा रहा है कि NIA को दो दिन में ही सुराग मिल जायेंगे।