Breaking News

रूस के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं डॉनल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के साथ अच्छे संबंधों की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका मॉस्को के साथ मिलकर काम करता है तो यह अच्छी बात होगी क्योंकि दोनों देश परमाणु शक्तियां हैं। ट्रंप ने गुरुवार को वॉइट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ‘ यदि हम रूस के साथ मिलकर काम करते हैं तो यह अच्छा होगा। अब कल आप कहेंगे कि डॉनल्ड ट्रंप रूस के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना चाहते हैं और यह भयावह है। नहीं यह भयावह नहीं है। यह अच्छा है।’

रूस के हालिया भडकाउ व्यवहार के संबंध में ट्रंप ने यहां कई सवालों के जवाब दिए। यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन उनको परख रहे थे, ट्रंप ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता। ट्रंप ने कहा, ‘नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि पुतिन ने शायद ऐसा मान लिया है कि वह अब मेरे साथ समझौता नहीं कर सकते हैं क्योंकि राजनीतिक रूस से एक राजनेता के लिए समझौता करना पसंद नहीं किया जाएगा।’

ट्रंप ने कहा कि वह विश्व हित में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘ सच कहूं तो मैं विश्व हित में काम करना चाहता हूं। रूस और अमेरिका अगर एकसाथ मिलकर काम करते हैं और यह मत भूलिये कि हम एक शक्तिशाली परमाणु देश हैं और वह भी।’ ट्रंप ने कहा, ‘वह काफी शक्तिशाली परमाणु देश हैं और उसी तरह हम भी। अगर रूस के साथ हमारे संबंध अच्छे होंगे तो मेरा यकीन करिए यह एक अच्छी बात होगी, बुरी तो बिलकुल भी नहीं होगी।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पहले के प्रशासन ने रूस को लेकर नरमी बरती थी।