Breaking News

रुद्रप्रयाग में एयरफोर्स का MI-17 हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त, पायलट सहित 4 लोग घायल

देहरादून। उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग में भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्‍टर मंगलवार सुबह दुर्घटना का शिकार हो गया. यह आमी का सामान लेकर गुप्‍तकाशी से केदारनाथ जा रहा था. न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, सेना का यह कार्गो हेलिकॉप्‍टर केदारनाथ मंदिर के नजदीक हेलीपैड पर उतरते वक्‍त एक लोहे के गार्डर से टकरा गया, जिसके बाद इसमें आग लग गई. जानकारी के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा था. इस हादसे में पायलट समेत 4 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.

 

लैंडिंग के समय हुआ हादसा
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच कर रहे हैं. अधिकारियों की मदद करने और घायलों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकालने के लिए स्थानीय लोग भी अधिकारियों की मदद के लिए आगे आए हैं.

Uttrakhand
इससे पहले 2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टप क्रैश हुआ था.

2013 में भी हादसे का शिकार हुआ था एमआई-17
गौरतलब है कि इससे पहले 2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टप क्रैश हुआ था. इस हादसे में 8 लोगों की मौत ही पुष्टि हुई थी. 2013 के बाद 18 मई 2017 को भी केदरनाथ में एक हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर घिस गया था. हालांकि इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.