Breaking News

रियो ओलंपिक 2016: हवा में स्टंट के दौरान बिगड़ा बैलेंस, जिमनास्ट का पैर टूटा, देखें दहला देने वाला VIDEO

samir-ait-said-rioनई दिल्ली। रियो ओलंपिक 2016 में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा फ्रांस के जिमनास्ट समिर एट सईद के साथ हुआ।  हवा में कलाबाजी के दौरान जिमानास्ट का बैलेंस बिगड़ गया और उनके साथ अब तक का सबसे भयानक हादसा हो गया। उनके पैर की हड्डियां इतनी बुरी तरह टूट गईं कि पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। इस तरह का खतरनाक दुर्घटना का दृश्य ओलंपिक में बहुत कम देखा जाता है।

समीर शनिवार को रियो ओलंपिक के आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स मेंस क्वॉलिफिकेशन के दौरान वॉल्ट पर परफॉर्म कर रहे थे लेकिन वॉल्ट से जमीन पर लैंडिंग के समय उनका संतुलन बिगड़ गया और उनका बांया पैर के घुटने का नीचे का हिस्सा बुरी तरह टूट गया।

सामिर ने जैसे ही अपने प्रदर्शन के दौरान झलांग लगाई उनका संतुलन बिगड़ गया और उनका पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर गया। घुटने के नीचे का हिस्सा दो टुकड़ों में टूट गया। बताया जा रहा है कि उनका गलत एंगल में पैर पड़ने की वजह से ये हादसा हुआ है। वहां मौजूद दर्शकों ने पैरे के टूटने की आवाज तक सुनी। उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

दर्दनाक हादसे का वीडियो