Breaking News

रियो ओलंपिक: साइक्लिंग ट्रैक के पास धमाका, लावारिस बैग में मिला विस्फोटक

blast cycilरियो डि जेनेरो। रियो ओलंपिक में पुरुषों की साइक्लिंग रोड रेस की फिनिशिंग लाइन के पास शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ लेकिन बाद में यह जानकारी दी गयी कि बम रोधी दस्ते ने एक लावारिस पड़े बैग को विस्फोट से नष्ट किया।

हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रियो धमाके के बाद ट्वीट कर कहा कि वह भारतीय राजदूत सुनील लाल के संपर्क में हैं और रियो में सभी भारतीय सुरक्षित हैं।

Rio Blast – Indian Ambassador Sunil Lal is camping in Rio and in constant touch with me. All are safe. @sandeepsonu000

रायटर ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया था कि साइक्लिंग कोर्स की फिनिशिंग लाइन के पास जोरदार धमाका सुना गया। ब्राजील ने रियो ओलंपिक की सुरक्षा के मद्देनजर शहर को जैसे किले में बदल रखा है और सेना के साथ-साथ टैंक भी सड़कों पर हैं।

सुरक्षा विभाग की महिला प्रवक्ता ने चिंताओं को खारिज करते हुये कहा कि यह बैग किसी बेघर व्यक्ति का था लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसे किसी भी बैग को नष्ट करने के निर्देश हैं। नियंत्रित विस्फोट के साथ इस बैग को नष्ट किया गया। बम रोधी दस्ते के सदस्यों ने रियो में हाल में विस्फोटों को नियंत्रित करने के लिये कई लावारिस बैगों को निष्क्रिय किया है।