Breaking News

राहुल बनाम आरएसएस: कपिल सिब्बल ने कहा, लड़ाई यह है कि असली हिंदू कौन?

rahul rssनई दिल्ली। गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह गांधी से जुड़े अपने बयान पर कायम हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि वह RSS के खिलाफ की गई टिप्प्णी के मामले में केस लड़ेंगे। राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अब आरएसएस से लड़ाई इस बात की है कि असली हिंदू कौन है? सिब्बल ने कहा कि क्या आरएसएस इस बात को कहेगा कि गांधी को मारने वाला नाथूराम गोडसे असली हिंदू नहीं था?

गुरुवार को कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन वजहों को बताया जिसके आधार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केस लड़ने का मन बनाया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राहुल गांधी अपने पहले के बयान पर कायम हैं। सिब्बल के मुताबिक कोर्ट में आरएसएस की तरफ से कहा गया कि क्या वह (राहुल) यह बयान देंगे कि RSS गांधी की हत्या के लिए दोषी नहीं है?

कपिल सिब्बल ने कहा कि हमने उन्हें (संघ को) जवाब दिया कि पहले जो बयान दिया उसपर बात की जाए। हम उसपर कायम हैं और केस लड़ने के लिए तैयार हैं। सिब्बल ने संघ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह लड़ाई अदालत की है ही नहीं। यह लड़ाई इस बात की है कि असली हिंदू कौन? इसपर आरएसएस को बयान देना पड़ेगा।’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘कोई भी हिंदू जो हिंदू धर्म को मानता है, वह कभी गांधी जी की हत्या नहीं कर सकता।’ उन्होंने RSS से सवाल किया, ‘हम पूछना चाहते हैं कि क्या नाथूराम गोडसे हिंदू था? क्या आप (संघ) कह सकते हैं कि गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम हिंदू नहीं था?’

सिब्बल ने कहा कि यह लड़ाई विभाजनकारी अजेंडे के खिलाफ है। जाति और धर्म की राजनीति के खिलाफ है। सिब्बल ने कहा, ‘हम यह साबित करना चाहते हैं कि राहुल गांधी इंसानियत के साथ खड़े रहेंगे और इस रास्ते में जो भी बाधा आएगी उससे लड़ेंगे।’