Breaking News

राहुल गांधी पर शरद पवार की चुटकी, ‘भूकंप नहीं आया, हम सुकून से सो सकते हैं’

shadar-pawarमुंबई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर वह संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी भ्रष्टाचार के बारे में बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा। इस पर चुटकी लेते हुए नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने शनिवार को कहा कि सांसद इस बात को लेकर चिंतित थे कि ऐसा होने पर उनका क्या हाल होगा। राहुल गांधी के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘संसद सदस्य डरे हुए थे और चिंतित थे कि भूकंप के बाद वे संसद भवन से बाहर कैसे निकलेंगे। लेकिन चूंकि कोई भूकंप नहीं आया तो लगा कि अब हम शांति से सो सकते हैं।’

संसद के शीतकालीन सत्र के एक तरह से बेकार चले जाने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि उन्होंने अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में संसद या विधानसभा में कभी सत्तारुढ़ पार्टी को कार्यवाही बाधित करते नहीं देखा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि सरकार उन्हें संसद में बोलने नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा था यदि ‘संसद में वह बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा।’ राहुल गांधी ने संसद भवन से पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ‘पिछले एक सप्ताह से मैं लोकसभा में बोलना चाहता था। नोटबंदी के बाद देश के गरीबों की स्थिति पर मैं बोलना चाहता हूं। यदि वे मुझे संसद में बोलने का मौका देंगे तो आप देखेंगे कि भूकंप आ जाएगा।’
कांग्रेस नेता ने डीमॉनेटाइजेशन के फैसले को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था। एनसीपी चीफ ने डीमॉनेटाइजेशन के मुद्दे पर इंदिरा गांधी का नाम लेने पर भी नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ही नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी समेत अन्य प्रधानमंत्रियों ने भी नोटबंदी का फैसला नहीं लिया था। पूर्व में कांग्रेसी रहे एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कहा कि इस तरह के बयानों से पीएम नरेंद्र मोदी खुद को महात्मा गांधी से भी बड़ा नेता साबित करने में जुटे हैं।