Breaking News

राम मंदिर पर एसपी नेताओं ने ललकारा बीजेपी को

ram9लखनऊ। एसपी के नेता भुक्‍कल नवाब ने बीजेपी को राम मंदिर के मुद्दे पर सीथे ललकारा है। नवाब ने कहा है, ‘बीजेपी अगर यूपी में राम मंदिर का निर्माण करवाकर दिखा दे तो मैं खुद 10 लाख रुपए और सोने का मुकुट भेंट करूंगा।’ उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार विवादित स्‍थल पर न तो एक पत्‍थर उठाने की इजाजत देगी और न ही रखने देगी।
भुक्‍कल नवाब ने बीजेपी पर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राम मंदिर का मुद्दा उछालने का आरोप लगाया। एसपी नेता ने कहा, ‘उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब देखकर बीजेपी राम मंदिर मुद्दे को उठा रही है। बीजेपी गौहत्‍या का मुद्दा उठा रही है, जबकि खुद उसके लोग इसमें शामिल हैं।’

एसपी नेता ने आगे कहा कि मंदिर निर्माण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है और बीजेपी नेता मंदिर निर्माण की तारीखों का ऐलान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी नहीं चाहती है कि मंदिर निर्माण हो। वह इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रही है।’ वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ‘मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है। वह नहीं बता रही है कि मंदिर कहां बनाया जाएगा? हमारी सरकार इस मामले में कोर्ट के आदेश का पालन करेगी। न एक ईंट उठेगी, न ईंट लगेगी।’

बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने गुरुवार को दावा किया था कि अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण का कार्य इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। उन्‍होंने कहा था कि नौ जनवरी को इस संबंध में ऐक्‍शन प्‍लान जारी कर दिया जाएगा। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि इस साल अगस्‍त या सितंबर तक कोर्ट का फैसला आ जाएगा। स्‍वामी के इसी बयान के बाद भुक्‍कल नवाब और शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है।

शिवपाल यादव ने कहा, ‘विकास का नारा देकर केन्द्र में सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी की असलियत उजागर हो चुकी है। पार्टी विधानसभा चुनाव में विकास की बातें करने के बजाय मतों के धु्रवीकरण के लिये राम मंदिर के घिसे-पिटे मुद्दे पर फिर लौट आयी है। बीजेपी खुद नहीं चाहती कि अयोध्या में राम मंदिर बने। वह तो इस मुद्दे पर सिर्फ वोट के लिए राजनीति करना चाहती है।’