Breaking News

यूपी सरकार ने किया साक्षी मलिक को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार का ऐलान

sakshi19लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक को रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को राजधानी में रक्षाबंधन समारोह में इसका ऐलान करते हुए कहा कि साक्षी ने रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

अखिलेश ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से साक्षी को बधाई देता हूं।’ रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के तहत साक्षी को 3.11 लाख रुपए की नकद राशि, रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा दी जाएगी। साक्षी (23) ने 58 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में कांस्य पदक जीता है।