Breaking News

यूपी: छठे चरण के लिए 7 जिलों की 49 सीटों पर मतदान आज, तैयारियां पूरी

लखनऊ । विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार को सुबह सात बजे शुरू होगा। आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ इन सात जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने शुक्रवार की शाम बताया कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है। इन 49 विस सीटों पर कुल 635 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 63 महिला प्रत्याशी हैं। बसपा ने सभी 49 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा के 45, कांग्रेस के 10, सपा के 40, सीपीआई के 45, सीपीआईएम के चार, एनसीपी के 14, रालोद के 36 और छोटे दलों के कुल 248 प्रत्याशी हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 174 है।

देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया नगर, गोरखपुर नगर विधानसभा सीटों के मतदाताओं को अपने मतदान की तस्दीक करने की भी सुविधा मिलेगी। इन मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनें लगाई जा रही हैं जिनसे मतदाता को अपने मतदान की पर्ची भी देखने को मिलेगी। हालांकि यह पर्ची मतदाता के हाथ में नहीं आएगी बल्कि मतदान के सात सेकंड के बाद साथ लगे ड्राप बाक्स में गिर जाएगी।

छठा चरण

कुल जिले 7, विधानसभा सीटें 49
जिले- आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज व मऊ
कुल वोटर-1,72,86, 327
पुरुष वोटर-94,78,923
महिला वोटर-78,06,416
युवा वोटर (18 से 19 वर्ष )-2,32,398
संवेदनशील मतदान केन्द्र-2,146
संवेदनशील मतदेय स्थल-1,186
संवेदनशील मजरे-678

प्रमुख प्रत्याशी
मऊ सीट से बसपा के बाहुबली मुख्तार अंसारी , घोसी से उनके बेटे अब्बास अंसारी, घोसी से ही भाजपा ने पूर्व मंत्री फागू सिंह चौहान, बलिया की बेल्थरा रोड सुरक्षित सीट से बसपा के पूर्व विधायक घूरा राम, बलिया की ही बांसडीह सीट से प्रदेश सरकार के मंत्री व सपा प्रत्याशी राम गोविन्द चौधरी।