Breaking News

यूपी : ‘चिप’ वाले 5 पेट्रोल पम्पों पर गिरी गाज, तेल चोरी में डीलरशिप निरस्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में डिस्पेंसर यूनिट में ‘चिप’ लगाकर रिमोट के जरिए तेल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. तेल कंपनियों ने पहला बड़ा कदम उठाते हुए पांच पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त कर दी है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी.

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने चार पंपों को तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एक पंप की डीलरशिप निरस्त कर दी है. कंपनियों ने इन पेट्रोल पंपों को अपने कब्जे में ले लिया है. जिन पंपों को कंपनियों ने अपने कब्जे में लिया है, उनमें दो राजधानी लखनऊ के तो बाराबंकी, बहराइच और कन्नौज का एक-एक पंप शामिल है.

वहीं राजधानी के छह पंपों का डीलरशिप एग्रीमेंट निरस्त किया गया है. मामला कोर्ट में होने की वजह से कंपनियों ने इन्हें कब्जे में नहीं लिया है. बीपीसीएल कंपनी के चीफ मैनेजर (पब्लिक रिलेशन) सुन्दरराजन ने बताया कि एसटीएफ ने लखनऊ के सात पंपों पर एक साथ छापेमारी कर डिस्पेंसर मशीन में रिमोट डिवाइस लगाकर गड़बड़ी करने के खेल को पकड़ा था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.