Breaking News

यूके में मीडिया मेरा शिकार करने में लगा है: विजय माल्या

vmलंदन। भारतीय बैंकों के भारी कर्जों को ‘जानबूझकर’ नहीं चुकाने के कारण बुरी तरह से घिरे लिकर किंग विजय माल्या की मीडिया से नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। माल्या भारत में संसद से सड़क तक चर्चा के केंद्र में हैं। इस मामले में विपक्ष केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछ रहा है कि सीबीआई के लुक आउट नोटिस होने के बावजूद माल्या भारत से लंदन कैसे फरार हो गए।

मीडिया में अपनी चर्चा को लेकर विजय माल्या बुरी तरह से भड़के हुए हैं। रविवार को उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट कर मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने ट्वीट किया, ‘यूके में मीडिया मेरा शिकार करने में लगा है। दुःख है कि वे मुझे सही जगह पर तलाश नहीं रहे। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा इसलिए आप अपना वक्त बर्बाद नहीं करें।’

 I am being hunted down by media in UK. Sadly they did not look in the obvious place. I will not speak to media so don’t waste your efforts.

इससे पहले भी विजय माल्या ने भारतीय मीडिया को निशाने पर लिया था। माल्या का कहना है कि उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। माल्या मीडिया रिपोर्टिंग से इस कदर तिलमिला गए हैं कि उन्होंने इसी हफ्ते शुक्रवार को टाइम्स नाउ का नाम लेते हुए संपादक पर निशाना साधा था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, ‘सनसनीखेज झूठ फैलाने, बदनाम करने, छल करने और कलंकित करने के लिए अब टाइम्स नाउ के संपादक को जेल के कपड़ों और भोजन की जरूरत है।’

माल्या को भारतीय मीडिया में हो रही रिपोर्टिंग रास नहीं आ रही है। शुक्रवार को उन्होंने इसे लेकर कई ट्वीट किए थे। माल्या ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ‘मीडिया मालिकों को मेरी मदद नहीं भूलनी चाहिए। मैं उनकी मदद और इंतजाम वर्षों से करता रहा हूं। मेरे पास इसके सबूत हैं, लेकिन अब टीआरपी के लिए झूठ फैलाए जा रहे हैं।’