Breaking News

मोदी सरकार की योजना में यूपी सरकार ने किया घोटाला!

betibachoलखनऊ। भाजपा ने यूपी  की समाजवादी पार्टी सरकार पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना में घोटाले का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति यह सरकार गंभीर नहीं है। 

पार्टी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना में करोड़ों के घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बातचीत में कहा कि योजना में हुए भारी भ्रष्टाचार से मंत्री का पल्ला झाड़ना कार्यक्रम के प्रति सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कन्नौज में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के प्रति मंत्री का बयान हैरान कर देने वाला तथा भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाला है।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीयत विकास योजनाओं को गति देने की नहीं है। इसलिए योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के प्रति शिथिलता बरती जाती है।

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि यह सरकार के लिए बहुत शर्मनाक है कि भ्रष्टाचार के इस हालात को देखकर उच्च न्यायालय द्वारा महिला समाख्या को फंड देने पर रोक लगाई गई।