Breaking News

मोदी के मंत्री अठावले की मांग भारतीय टीम में हो दलितों का कोटा

नई दिल्ली।  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने एक बार फिर से रिजर्वेशन की मांग करते हुए कहा कि क्रिकेट और अन्य खेलों में दलितों और आदिवासियों को 25 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए।

अठावले का कहना है कि क्रिकेट के साथ अन्य खेलों में भी आरक्षण लागू करने की बात पहले भी कही थी क्योंकि इससे दलित वर्ग की प्रतिभाओं को भी खेलने का मौका मिलेगा।

दक्षिण अफ्रीका में खेलों में आरक्षण

बता दें कि खेलों में आरक्षण दक्षिण अफ्रीका में लागू है। क्रिकेट में आरक्षण नीति की मंजूरी साल 2016 के अंत में सितंबर माह में मिली थी। दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने भविष्य में होने वाली सीरीज में टीम में कम से कम छह काले खिलाड़ियों को शामिल करेगा। जिससे 11 सदस्यों की इस राष्ट्रीय टीम में अधिकतम पांच गोरे खिलाड़ी और कम से कम छह काले खिलाड़ी होते हैं।