Breaking News

मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने वाइफ के लिए कही यह बात

मोहाली। अपने करियर का रिकॉर्ड तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कहा, कि ‘आज बहुत ही शानदार दिन था. धर्मशाला में पहला मैच हारने के बाद यह मुकाबला जीतना मेरे और टीम के लिए बहुत जरुरी था.’

रोहित ने कहा कि ‘मैं आज की बल्लेबाजी के बारे में बात करूं तो, हमारे लिए शुरुआत से ही सब कुछ अच्छा रहा. शिखर ने साथ मिलकर टीम को पहले शानदार शुरुआत दी और फिर श्रेयस अय्यर ने ऐसा नहीं देखा कि वह सिर्फ अपना दूसरा वनडे खेल रहे है, उन्होंने शिखर के बाद मेरे साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप की जिससे टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना आसान हो गया.’

रोहित ने कहा कि ‘मैच के दौरान बाद में ओस भी देखने को मिली थी, इसलिए हमारे लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना जरुरी था. अगर मैं गलत नहीं हूं, तो पहला 100 मुझे 38वें और 39वें ओवर के आसपास मिला, इसलिए मैं अपने आप से कह रहा था कि अगर मैं इतना दूर आ गया हूं तो मैं आउट नहीं हो सकता.’ मैं केवल अपने आकार को रखने और लाइन के बीच से गेंद हिट करने के लिए देख रहा था.

अपने तीसरे दोहरे शतक के बारे में रोहित ने कहा कि यह बिलकुल मेरे पहले लगाए गए दो दोहरे शतकों की ही तरह था, मैंने शुरुआत बड़ी धीमी की फिर बाद में उसे बड़ी पारी में बदल दिया.

 अपने तीन दोहरे शतकों में से किसी एक को चुनने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि इन तीन पारियों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है, क्योंकि तीनों ही बहुत महत्वपूर्ण समय पर खेली गई हैं. रोहित ने कहा 264 की पारी मेरे लिए बहुत खास है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 निर्णायक मैच में बनाए गए थे.

वहीं श्रीलंका के खिलाफ 264 रन मैंने चोट के बाद वापसी के दौरान बनाए थे. और आज की 208 रनों की पारी मैंने पिछली शर्मनाक हार के बाद खेली है, क्योंकि हम एक टीम के रूप में वापसी करना चाहते थे.

रोहित ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मेरी पत्नी इस खास दिन पर मेरे साथ है. मैं जानता हूं कि उन्हें मेरा यह तोहफा बहुत पसंद आया होगा. वह मेरी ताकत रही है, वह हमेशा मेरे लिए वहां (स्टेडियम में) रही है. आप इस खेल में इतने तनाव से गुजरते हैं, और उन्हें चारों ओर रखना हमेशा स्पेशल होता है यह हमारी दूसरी सालगिरह है.’