Breaking News

मेसी ने डोनेट किए जूते तो इजिप्ट में मचा बवाल

messiकाहिरा। अर्जेंटीना के दिग्‍गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी द्वारा चैरिटी के लिए उठाया गया एक कदम भारी पड़ गया है। बतौर चैरिटी उन्‍होंने जो डोनेशन दिया था उस पर पूरे इजिप्‍ट में माहौल गरमा गया है। और यह डोनेशन था उनके जूते।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल, मेसी ने एमबीसी मिस्र नाम के एक प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्‍यू के दौरान चैनल को अपने जूते डोनेट किए थे ताकि वह उनकी नीलामी कर सके और इससे जो पैसा आए उसे चैरिटी में दिया जा सके। मेसी के इस डोनेशन पर चैनल की प्रेजेंटर मोना अल-शरकावी ने डोनेशन में दिए गए जूते को पकड़े हुए शो के दौरान कहा था, ‘वह एक जो काम करते हैं, वह है पूरी दुनिया में चैरिटी देना। और उन्‍होंने इसे (जूते को) हमारे प्रोग्राम के लिए दिया है ताकि हम इसकी नीलामी कर सकें। मेसी, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं।’

मेसी के इसी कदम के बाद उनका विरोध शुरू हो गया। मिस्र के सांसद सईद हसासिन ने कहा, ‘सात हजार साल की सभ्‍यता के दौरान हमने (इजिप्‍ट के लोगों ने) कभी भी खुद को इतना अपमानित महसूस नहीं किया। मैं आपको जूते से मारूंगा, मेसी।’ सांसद यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने अपने जूते दिखाते हुए आगे कहा, ‘ये मेरे जूते हैं। मैं इसे अर्जेंटीना को डोनेट करता हूं।’

सांसद के अलावा इजिप्‍ट के फुटबॉल फेडरेशन के प्रवक्‍ता ने भी चैनल को फोन कर अपना विरोध दर्ज कराया। दरअसल, इस विवाद के पीछे वजह भी है। अरब संस्‍कृति में जूते को काफी खराब माना जाता है। अगर आप किसी को गजमा (जूते के लिए अरबी शब्‍द) कहते हैं तो इसे काफी अपमानजनक माना जाता है।