Breaking News

‘मेक इन इंडिया’ से महाराष्ट्र को मिलेंगे 4 लाख करोड़ रुपये

Make-in-India9मुंबई। ‘मेक इन इंडिया’ वीक से महाराष्ट्र में करीब 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है। यह कहना है एमआईडीसी के मुख्य अधिकारी भूषण गगरानी का। गगरानी ने 13-18 फरवरी तक आयोजित होने वाले ‘मेक इन इंडिया’ वीक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर से लेकर बिग बी और माधुरी दीक्षित के अलावा देश के जाने-माने उद्योगपति यों व हस्तियों को शामिल किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इसका उद्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के तौर पर तेजी से उभर रहे बीकेसी में करीब 2,20,000 वर्ग मीटर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एमआईडीसी के गगरानी ने बताया कि 68 देशों के बिजनस डेलिगेशन ने कार्यक्रम में आने की पुष्टि की है। अपने-अपने राज्यों में निवेश को आकर्षित करने के लिए 17 राज्य अपने स्टॉल लगाएंगे।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, ‘मेक इन इंडिया’ वीक राज्य में निवेश करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। ‘मेक इन महाराष्ट्र’ के बिना ‘मेक इन इंडिया’ पूरा हो ही नहीं सकता। इस आयोजन में महाराष्ट्र सरकार पांच महत्वपूर्ण नीतियां घोषित करेगी। वहीं, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के प्रति वैश्विक कारोबारियों ने उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया दी है। ‘मेक इन इंडिया’ वीक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देश की उपलब्धि को और स्पष्टता से दिखाएगा। यह सोच बदलने की एक पहल होगा।’

मुख्य सचिव स्वधीन क्षत्रिय के मुताबिक, ‘मुंबई में आयोजित होने वाले ‘मेक इन इंडिया’ वीक जैसा कार्यक्रम न कभी हुआ है, न कभी होगा। गिरगांव चौपाटी का कार्यक्रम आम जनता के लिए खुला रखा जाएगा।’